इटावा

नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत मेला का आयोजन पंचायतराज राजकीय महिला पी .जी. कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया

 

नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत मेला का आयोजन पंचायतराज राजकीय महिला पी .जी. कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया

इटावा विशाल समाचार संवाददाता:

नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत मेला का आयोजन पंचायतराज राजकीय महिला पी .जी. कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया ।

कार्यक्रम में कई विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए कृषि विभाग ,जिला पंचायत राज विभाग ,जिला उद्यान विभाग ,जिला क्रीड़ा विभाग, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग , उद्योग विभाग, सूचना विभाग सहित अन्य कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उनके द्वारा एक पौधा रोपित किया गया।

 

उक्त के पश्चात विधायक जी ने सभी लगाए गए विभागों द्वारा स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, भाषण प्रतियोगिता ,कविता लेखन ,अमृत काल के पंच प्रण पर बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता की गई ,विकसित भारत का निर्माण ,गुलामी की हर सोच से मुक्ति ,एकता एक जुटता ,विरासत पर गर्व ,नागरिक कर्तव्य पर विस्तार से भाषण प्रतियोगिता का बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय सदर विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस भी रूप में हम हैं हमें पर्यावरण को अवश्य बचाना चाहिए एवं एक पेड़ प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने कहा जल बचाओ कल बचाओ जल है तो कल है । उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है इसका लाभ गरीबों तक अवश्य पहुंचाया जाए ।उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सरकार द्वारा योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है देश की भविष्य के लिए युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए तभी हमारा देश एक विकसित भारत बन पाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें स्वछता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण विषय है स्वच्छता हमारे घर के आसपास के वातावरण को साफ रखना यही हमारा स्वच्छता के प्रति संकल्प है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,जनप्रतिनिधिगण ,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, सोनिका चंद्रा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र , एम.एस तोमर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी, पंचायती राज महाविद्यालय प्राचार्य श्याम पाल सिंह, सहित संबंधित अधिकारी एवं संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button