हेंकेल इंडिया द्वारा नवी मुंबई के स्कूल में अंस्ट्रॉनॉमी लॅब की स्थापना
पुणे विशाल समाचार: हेंकेल अंधेसिव्ह्ज टेक्नॉलॉजीज इंडिया प्रायव्हेट लिमिटेड (हेंकेल इंडिया) ने ग्लोबल मिशन अॅस्ट्रॉनॉमी, इंडिया की सहयोग से आर. एफ. नाईक विद्यालय अँड ज्युनिअर कॉलेज, कोपरखैरणे यहापर आर्यभट्ट अॅस्ट्रॉनॉमी लॅब स्थापित की है. हेंकेल इंडिया के आर्थिक वर्ष २०२४-२५ के लिए सीएसआर योजना के तहत स्थापित किए गए इस अॅस्ट्रॉनॉमी लॅब व ऑब्जर्वेटरी के फायनान्स हेंकेल आयएमईए के प्रादेशिक प्रमुख बुलेंट पेहलिवान, हेंकेल इंडिया के कंट्री प्रेसिडण्ट एस. सुनिल कुमार, हेंकेल इंडिया के फायनान्स प्रमुख कृष्णा प्रसाद, श्रमिक शिक्षण मंडल के अध्यक्ष श्री. संदीपजी नाईक, श्रमिक शिक्षण मंडल के सचिव श्री. सागरजी नाईक और श्रमिक शिक्षण मंडल के प्रमुख विश्वस्त डॉ. संजीवजी नाईक इनके हाथों से हालही में उद्घाटन किया गया.
हेंकेल ने ने इससे पहले पुणे जिले में दस स्थानों पर अॅस्ट्रॉनॉमी लॅब व प्रयोगशाळा स्थापित की हैं. कोपरखैरणे स्थित आर्यभट्ट अॅस्ट्रॉनॉमी लॅब इस प्रकार की ग्यारहवीं प्रयोगशाला है.