जनपद के समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनांक 20-05-2024 से 15-06-2024 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के कारण बन्द है
इटावा विशाल समाचार: जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद के समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनांक 20-05-2024 से 15-06-2024 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के कारण बन्द है। अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालयों में संचालित है और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से छोटे हैं। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू एवं हीटवेव को दृष्टिगत रखते हुये जनपद इटावा के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का दिनांक 24-05-2024 से 15-06-2024 तक का ग्रीष्म कालीन अवकाश जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन दिनांक 24-05-2024 द्वारा घोषित किया जाता है।
उक्त घोषित अवकाश की अवधि में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकायें अपने केन्द्र पर निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर आंगनबाडी केन्द्र को अन्य आवश्यक कार्य जैसे गृह भ्रमण कैलेण्डर के अनुसार, सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन टीकाकरण, अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण एवं पोषण ट्रैकर ऐप फीडिंग वी०एच०एस०एल०डी० सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत करेगीं।