जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद में दिनांक 04.06.2024 को होने वाली सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत डियूटी में लगे पुलिस/सुरक्षा बलो के अधिकारी/कर्मचारीगणों को किया गया ब्रीफ
विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद में दिनांक 04.06.2024 को होने वाली सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत डियूटी में लगे पुलिस/सुरक्षा बलो के अधिकारी/कर्मचारीगणों को किया गया ब्रीफ।
जनपद में आज दिनांक 03.06.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ नुमाइस पंडाल में ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की गयी । मीटिंग के दौरान महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को शान्ति व्यवस्था ,निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखते हुये, मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने के तथा अफवाहों पर विशेष ध्यान देने के संबंध मे संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा बताया गया कि मतगणना परिसर मे बिना एन्ट्री पास किसी मीडिया कर्मी को प्रवेश नही दिया जायेगा तथा परिसर मे मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा । मतगणना परिसर मे सीसीटीवी कैमंरे एवं ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी ।भीषण गर्मी एवं हीट वेव के दृष्टिगत ठण्डे पानी का विशेष प्रबन्ध किया गया है साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है ।
इस दौरान अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।