जिलाधिकारी डाॅ. सुहास दिवसे द्वारा मतगणना स्टाफ का मार्गदर्शन
पुणे: कोरेगांव पार्क स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में आयोजित मतगणना प्रशिक्षण में जहां लोकसभा आम चुनाव के पुणे लोकसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कल की जा रही है, कलेक्टर एवं चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ. सुहास दिवसे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीनल कालस्कर व अन्य उपस्थित थे.
सभी मतगणना अधिकारी, कर्मचारी बिना किसी तनाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन सख्ती से करें तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना की प्रक्रिया निरंतर गति से, सहजता से परंतु पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न होनी चाहिए।
इस समय डाॅ. दिवसे ने मतगणना के तकनीकी पहलुओं पर भी मार्गदर्शन दिया।