प्रमंडलीय आयुक्त का मतगणना केंद्रों का किया दौरा
समन्वय बनाकर मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराएं-डॉ. चंद्रकांत पुलकुंदवार
पुणे, : संभागीय आयुक्त डाॅ. चंद्रकांत पुलकुंदवार ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम कोरेगांव पार्क में पुणे और बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र, शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना केंद्र, वेटलिफ्टिंग हॉल बालेवाड़ी और महाराष्ट्र औद्योगिक के रंजनगांव (कारेगांव) के गोदाम में शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना केंद्र का दौरा किया। वखर निगम द्वारा निरीक्षण किया गया।
मावल चुनाव रिटर्निंग अधिकारी दीपक सिंगला, बारामती चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कविता द्विवेदी, शिरूर चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अजय मोरे, उपायुक्त वर्षा लढ़ा-उंटवाल, उप-जिला चुनाव अधिकारी मीनल कलस्कर आदि उपस्थित थे।
मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ऐसा डॉ. इस अवसर पर पुलकुंदवार ने दी.
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी व्यवस्था, चुनाव निरीक्षकों, अभ्यर्थियों एवं प्रत्याशियों के चुनाव प्रतिनिधियों के साथ-साथ मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बनाये गये मीडिया कक्ष की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इस मौके पर चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ने मतगणना केंद्र पर की गई व्यवस्था और तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.