आर्मी बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में भर्ती के लिए 20 जून तक आवेदन करने का आह्वान
पुणे,: सैनिक बालक-बालिकाओं हेतु छात्रावास हेतु गैर सरकारी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया अस्थाई आधार पर क्रियान्वित की जायेगी एवं इच्छुक पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं अन्य नागरिकों से अपना आवेदन पत्र इसमें प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है। 20 जून तक संबंधित छात्रावास।
पर्वती में सेना बालक छात्रावास में सहायक छात्रावास अधीक्षक 3 (पुरुष) पारिश्रमिक 24 हजार 477 रुपए, रसोइया 8 (महिला) पारिश्रमिक 13 हजार 924 रुपए, सफाई कर्मचारी 3 (महिला/पुरुष) पारिश्रमिक 13 हजार 89, माली 1 (पुरुष) पारिश्रमिक 13 हजार 89 रुपये, चौकीदार 1 (पुरुष) पारिश्रमिक 20 हजार 886 रुपये और सहायक छात्रावास अधीक्षक 3 (महिला) पारिश्रमिक 24 हजार 477 रुपये, नवी पेठ में आर्मी गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया 7 (महिला) पारिश्रमिक 13 हजार 924 रुपये, सफाई कर्मचारी 2 (महिला) पारिश्रमिक 13 हजार 89 रुपये, माली 1 (महिला/पुरुष) पारिश्रमिक 13 हजार 89 रुपये और चौकीदार 1 (पुरुष) पारिश्रमिक 20 हजार 886 रुपये।
अधिक जानकारी के लिए छात्रावास अधीक्षक शेख अब्दुल (विस्तार फोन नंबर 7020410954) और छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मंगला कांबले (विस्तार फोन नंबर 9518374863), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस.डी. से संपर्क करें। हंगे (सेवानिवृत्त) ने जानकारी दी.