जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाबों व नालों की सफाई की जा रही है
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . जल संरक्षण, जल संवर्धन तथा प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई के लिए जिले भर में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्त्रोतों की जन भागीदारी से साफ-सफाई कराई जा रही है। इस क्रम में ग्राम पंचायत जमुई में जोकी नाला की साफ-सफाई की गई तथा नाउनखुर्द में तालाब की साफ-सफाई करायी गयी। साथ ही हनुमना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करकचहा में तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। अभियान के तहत तालाब के सूखे भाग से खरपतवार तथा कचरे को बाहर निकाला गया। तालाब के अंदर आवांछित वनस्पतियों को हटाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगणों तथा आमजनता ने भी जल संरक्षण और संवर्धन के इस कार्य में सहयोग किया। इसी क्रम में लोगों को अभियान से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत पांती मिश्रान, पटेहरा तथा नाउनखुर्द में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।
क्रमांक-74-1687-शुक्ल-फोटो क्रमांक 03 से 06 संलग्न