विमर्श कक्ष में राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: अपर समाहर्ता, राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज जो 63 दिनों से अधिक हैं लंबित वादों, परिमार्जन अमीन नापी, जमाबंदी, सैरात बंदोबस्ती, एलपीसी, अतिक्रमण एवं आरटीपीएस से सबंधित मामलों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिन अंचलों में ऑनलाइन दाखिल खारिज 63 दिनों से अधिक लंबित पाया गया उन संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जमाबंदी पंजी में जिन रैयत के नाम में त्रुटि है सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया की त्रुटि का सुधार करना सुनिश्चित करें।
ई-मापी के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिन-जिन स्थलों पर लंबित मामले हैं ससमय निष्पादन करें।
आधार सीडिंग के समीक्षा में सभी अंचल अधिकारी को संबंधित हल्के के कर्मचारियों को आधार सीडिंग जमाबंदी से शत प्रतिशत लिंक कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बटवारा शिविर को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी अंचल अधिकारी अपने राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित करेंगे कि अपने हल्के में सप्ताह में तीन दिन बंटवारा शिविर का आयोजन सुनिश्चित हो।
साथ ही एलपीसी, सरकारी भूमि का इंट्री, अतिक्रमण को मुक्त करने को लेकर एवं सीडब्लुजेसी, एमजेसी, सीएम डैशबोर्ड आदि मामले को लेकर समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ सभी अंचलअधिकारी उपस्थित थे।