इटावा पुलिस विभाग के निर्देशों का हो सराहनीय कार्य,अपने कार्यशैली में दस कदम आगे अब बच नहीं पायेगा गलत कार्य करने वाला
चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: कब्जे से 01 सिलाई मशीन, 01पीतल की परात, 01पीतल का तसला, 01पीतल का भगौना,01बेला, 01गिलास, 01कटोरी, 01चम्मच किया गया बरामद ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.06.2024 को वादिनी अनीता पत्नी अजय कुमार निवासिनी विलाशपुर थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि नीरज पुत्र शेर सिंह एवं शंकर पुत्र कमलेश द्वारा वादिनी के घर में घुसकर उसके घर के पीतल के बर्तन एवं अन्य सामान चोरी कर लिया है, सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 123/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.06.2024 को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत कचौरा बाईपास पर भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 123/2024 में वाँछित 02 अभियुक्तों को रेलवे पुल के पास से समय 08.40 बजे चोरी किये गये सामान सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण नीरज पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम विलासपुर थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र 20 वर्ष । शंकर पुत्र कमलेश नि0 विलासपुर थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र 19 वर्ष ।
पुलिस टीम, प्रथम निरीक्षक श्री कपिल दुबे थाना प्रभारी जसवंतनगर, उ०नि० इमरान फरीद, का० महेन्द्र कुमार, का० दानिश मोहम्मद, का० अभिषेक ।