सीतामढ़ी वन प्रमंडल के विजन डॉक्युमेंट का माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा विमोचन किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: सीतामढ़ी वन प्रमंडल के विजन डॉक्युमेंट का माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा विमोचन किया गया। माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा मुजफ्फरपुर परिसदन में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर वन प्रमंडल में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें सीतामढ़ी जिले में आगामी पाँच वर्षों में किये जाने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्यों का निर्धारण भी किया गया। माननीय मंत्री ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी के विजन डॉक्युमेंट की सराहना की और कहा कि यह सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें सही मायनों में सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के वन, वन्यजीव और जलवायु परिवर्तन के विकास को दर्शाया गया है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस तरह की योजना में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। मानसून आने पर वन महोत्सव को वन विभाग के साथ अन्य विभागों को मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने पर वल दिया जाए। साथ हीं किसान और जीविका दीदियों और विभिन्न विद्यालय के छात्रों के साथ तथा सरकारी परिसरों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा देने का भी निर्देश दिया।