जल गंगा संवर्धन अभियान में विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने निभाई भागीदारी
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . जिले भर में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया। अभियान का गंगा दशहरा को समारोह पूर्वक समापन किया गया। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह आयोजन किया गया। विकासखण्ड गंगेव की मढ़ीकला पंचायत में पचपहरा तालाब में आयोजित कार्यक्रम का विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने शुभारंभ किया। विधायक श्री प्रजापति ने जनप्रतिनिधियों के साथ तालाब की साफ-सफाई में श्रमदान किया। उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विकासखण्ड मऊगंज की ग्राम पंचायत खूटा बेदौलियान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि इस अभियान से जिले भर में जल संरक्षण के कार्य किये गये हैं। आमजनता को पानी के महत्व के प्रति जागरूक किया गया है। जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए हर व्यक्ति संकल्प लेकर प्रयास करें।
डॉ. सोनवणे ने बताया कि देवतालाब के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत साफ-सफाई की गयी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम इन्द्रपाल सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजनता से मिलकर मंदिर की साफ-सफाई की। समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विकासखण्ड मऊगंज में बिछिया नदी के उद्गम स्थल में ग्राम खैरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता ने नदी के उद्गम स्थल में श्रमदान किया इसके बाद बिछिया नदी का पूजन किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत घटेहा में महतियाबाबा मंदिर में जनपद अध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंदिर की साफ-सफाई की इसके बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विकासखण्ड रीवा की ग्राम पंचायत बहुरीबाध में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर मंदिर की साफ-सफाई की गयी।