सभी सरकारी कार्यलयों में ई- ऑफिस शुरू करने के निमित प्रधान सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण।
विमर्श सभा कक्ष में जिला आईटी शाखा के तत्वाधान में आज सभी कार्यलयों में ई- ऑफिस शुरू करने के निमित समाहरणालय सीतामढ़ी के सभी शाखाओं के प्रधान सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर काप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिलाधिकारी रिची पांडे भी उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के द्वारा ई-ऑफिस के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सभी को ई- ऑफिस के संचालन संबंधी जरूरी चीजों के बारे में बताया गया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस की शुरुआत होने से जहां एक और समय की बचत होगी वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यों में पहले की अपेक्षा पारदर्शिता आएगी। इसमें सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस दौरान पेपर लेस कार्य किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी तकनीकी जानकारी से आप अवगत हो लें ताकि ई- ऑफिस के संचालन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर डी आई ओ मुकेश कुमार झा, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।