उप मुख्यमंत्री ने विक्रम पुल से निपनिया मार्ग तथा रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का किया अवलोकन
रीवा अनिल सिंह संवाददाता: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान प्रात: काल विक्रम पुल से निपनिया वाया घोघर पहुंच मार्ग तथा रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि निश्चित चौड़ाई की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें तथा सड़क के किनारे बनाए जा रहे नाले में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्मित सड़क की साफ-सफाई रखने तथा बिजली के शेष खंभों को आगामी दो दिन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि सड़क निर्माण कार्य में बाधा न हो। उन्होंने रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान पेवर ब्लाक ठीक ढंग से लगाने तथा पानी की उचित निकासी की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर बताया गया कि विक्रम पुल से निपनिया पुल वाया घोघर के 960 मीटर लम्बाई के कार्य को 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री ईएण्डएम विनय श्रीवास्तव तथा कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।