इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी/नीट/जेईई की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रिया शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनानर्तगत जनपद इटावा में पुलिस मॉर्डन स्कूल (पुलिस लाइन) इटावा एवं चौ० चरण सिंह पी०जी० कॉलेज हैवरा इटावा में दिनांक-01.07.2024 से यूपीएससी/नीट जेईई की निःशुल्क कोचिंग संचालित होनी है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी/नीट/जेईई की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी इटावा अथवा पुलिस मॉर्डन स्कूल पुलिस लाइन) इटावा एवं चौ० चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा से दिनांक-25.06.2024 से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि-30.06 2024 की सांय 5:00 बजे तक है। प्रवेश हेतु पात्रता नीट/ जेईई हेतु कक्षा-11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र एवं सिविल सेवा, पीसीएस परीक्षा हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र अर्ह होंगे। किसी भी जानकारी हेतु मो० नंबर-7017544033, 9557509437, पर संपर्क कर सकते है। अतः जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं कर पाया है, वह दिनांक-25.06. 2024 से दिनांक 30.06.2024 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।