आगामी त्यौहार मुहर्रम तथा कावंड यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: अवैध अतिक्रमण, काली फिल्म एवं नो पार्किंग मे खडे वाहन पर की गयी सख्त कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस एवं य़ातायात पुलिस टीम द्वारा नो पार्किंग मे खडे ट्रक का 20,000/-रुपये किया गया चालान ।
नो पार्किंग चालान रू.20000 का
जनपद में आज दिनांक 06.07.2024 को आगामी त्यौहार मुहर्रम, कावंड यात्रा के दृष्टिगत जनपदीय कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल, डॉग स्कवॉड के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।महोदय द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत काजी पेट्रोल पंप से लेकर, बस स्टैण्ड, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रामगंज चौराहा तहसील चौराह पचराहा होते हुये टीटी तिराहे तक पैदल मार्च करते हुये आमजन को सुरक्षा के प्रति आशव्शत किया गया । महोदय द्वारा सडक पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने, काली फिल्म, नो पार्किंग मे खडे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गयी तथा नो पार्किंग मे खडे ट्रक का 20,000/- रुपये का चालान किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर श्री विक्रम राघव एवं पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।