माता रमाई भीमराव आंबेडकर स्मृति दिवस के अवसर पर पुतले पर पुष्पांजलि अर्पित: प्रशांतदादा जगताप
पुणे: भारत देश ही नहीं वल्कि वर्ल्ड में से एक महाराष्ट्र पुणे शहर में वाडिया कालेज के पास एक माता रमाई भीमराव अंबेडकर पुतले की कुछ वर्ष पहले महामहिम राष्ट्रापती द्वारा पस्थापित की थी।
यह पुतला वर्ल्ड में विशाल पुतला नबर वन है जो कि इस प्रकार की पुतला अभी तक कही नही है।
जोकि वर्ल्ड में पहली पुतला माता रमाई भीमराव अंबेडकर की है। जो पुणे महाराष्ट्र में है ।
माता रमाई भीमराव अंबेडकर के स्मृति दिवस के अवसर पर पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा क्षेत्र की ओर से उनके द्वारा पूर्णाकृती पुतले पर
राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रशांतदादा जगताप ने माल्यार्पण की उस समय उपस्थित
अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस यूथ पुणे शहर के महेशजी हांडे अध्यक्ष पुणे कैंटोमेंन्ट विधानसभा मतदार संघ आनंद सावणे, नगरसेवक स्थायी समिति सदस्य प्रदीपभाऊ गायकवाड़,
सौ.भाग्यश्रीताई साळुंके,सौ. स्वातिताई शेट , विठ्ठल गायकवाड़, माईकलजी साठे, हरीष लडकत, सुनील भोईटे, दत्ताभाऊ गायकवाड़, मंगेश मोरे, आदिलभाई सैयद, नितिन रोकड़े , विनोद उबले, विनोद सरकार, पिनु गायकवाड़,गौतम सावणे, गणेश बरवाकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे