महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 10 परिवारों के बीच कराया गया समझौता ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जनपद में आज दिनांक 14.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद इटावा में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी महिला आरक्षी गण व थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की 39 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 26 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे । 05 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित है जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 10 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया, 05 पत्रावली बंद की गई । शेष पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
समझौता होने वाले परिवार इस प्रकार है
1. सरोज देवी पत्नी आशीष निवासी ग्राम कोहता थाना उसराहार इटावा ।
2. प्रतिभा पत्नी हरविलास निवासी उदयपुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ।
3. रीता देवी पत्नी नेम सिंह निवासी लोका साईं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ।
4. प्रीति पत्नी कमलेश निवासी मडिया शिवनारायण थाना कोतवाली जिला इटावा ।
5. ज्योति पत्नी दीपक निवासी इंदिरा नगर भरथना इटावा ।
6. निलेश उर्फ नीलू पत्नी महावीर सिंह निवासी ग्राम बिरौली थाना वैदपुरा इटावा।
7. पिंकी पत्नी गौरव निवासी अड्डा जालिम थाना सिविल लाइन इटावा।
8. स्नो वाइट पत्नी श्याम सुंदर निवासी नगला नया थाना सिविल लाइन इटावा।
9. आराधना पत्नी कपिल निवासी ग्राम मुरैना थाना भरथना इटावा ।
10. मुस्कान पत्नी सौरभ अंसारी निवासी काली माता मकसूदपुर थाना कोतवाली इटावा।