इटावा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा UP श्री धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास भवन में केंद्र और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं आदि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में केंद्र और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं ,लोक कल्याणकारी योजनाओं ,कानून व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट ,जल जीवन मिशन,कृषि विभाग,ग्राम विकास विभाग ,वन विभाग ,बेसिक शिक्षा विभाग ,समाज कल्याण विभाग , विश्वकर्मा योजना सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत एवं कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को सभी योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाए जिससे किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। ग्राम विकास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि मनरेगा में गड़बड़ी हो रही है इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा वीडियो, फोटोग्राफ्स समय-समय पर चेक करते रहें एवं इसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने यह भी अवगत कराया की दिव्यांगों को आवास आवंटित करते हुए उसकी सूची उपलब्ध करा दें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का सर्वे मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया जाए एवं जर्जर भवनों में विद्यालय अगर चल रहे हैं तो उसका निरीक्षण कर उसको बंद कराया जाए जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मा. मंत्री जी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गड्ढा मुक्त में सड़क बनाई जा रही हैं उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। माननीय मंत्री जी ने विश्वकर्मा योजना की समीक्षा में संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में मध्यान भोजन का औचक निरीक्षण किया जाए एवं दोपहर का भोजन बच्चों के साथ प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें।
उक्त के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई । उन्होंने बताया कि 10 से 2:00 बजे तक सभी थानों में थाना दिवसों का आयोजन अवश्य किया जाए एवं सभी थानों पर महिला अधिकारियों को बैठकर महिलाओं की समस्या अलग से सुनी जाए एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी थानों में थाना दिवसों का आयोजन किया जा रहा है एवं जनसुनवाई के दौरान महिला अधिकारी की उपस्थिति में महिलाओं की समस्याओं को सुना जाता है एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया जाता है।
उक्त के पश्चात मंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति के तहत मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण में कार्य करने हेतु सदर विधायक जी को सम्मानित किया गया साथ ही साथ समस्त जिला स्तरीय महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। उक्त के पश्चात मंत्री जी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा कार्यों में सुधार आया है इस पर आप सभी को और भी मेहनत करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा 10 से 12 बजे तक सभी कार्यालय में अलग से टेबल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना जाए एवं पीड़ित से सीधा फोन पर बात कर उसकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाए जिससे पीड़ित को कहीं किसी अन्य जगह भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पूरी करना ही नहीं बल्कि पीड़ितों की समस्याओं को सुनना एवं निस्तारण करना हमारा दायित्व है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत , सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।