पहली बार उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से वृक्षों की बारात कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए वन विभाग के कार्यालय तक बैंड बाजों के साथ रैली में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , स्कूल के बच्चे आम जनमानस ने प्रतिभाग लिया
जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से वृक्षों की बारात में कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए वन विभाग के ऑफिस तक बैंड बाजों के साथ रैली में प्रतिभाग किया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से वृक्षों की बारात में कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए वन विभाग के ऑफिस तक बैंड बाजों के साथ रैली में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि पौधों के प्रति बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बारात में बरगद को दूल्हा बनाया गया एवं शहवाला के रूप में पीपल, पाकड़ को रखा गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख अवश्य करें ।उन्होंने आम नागरिक एवं बच्चों से अपील की ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं एवं उनको सुरक्षित भी रखें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा समय है, इस समय हम पौधों की अच्छी तरह से देखरेख कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है, वह हमारे लिए कई तरीके से उपयोगी हैं। रैली में लगभग 1000 स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज,जीआईसी,पान कुवर इंटरनेशनल सहित कई स्कूलों के बच्चों द्वारा सहभागिता की गई।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।