द्वितीय चरण के अंतर्गत चयनित कुल 13 अंचलों में सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य करने के संबंध में समाहरणालय के विमर्श कक्षा में बैठक आयोजित की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में द्वितीय चरण के अंतर्गत चयनित कुल 13 अंचलों में सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य करने के संबंध में समाहरणालय के विमर्श कक्षा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में निर्धारित कार्य योजना के मुताबिक विशेष सर्वेक्षण का कार्य हर हाल में 25 जुलाई 2024 से 25 अगस्त 2025 के बीच संपन्न करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारी डीसीएलआर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विशेष सर्वेक्षण कार्यों के लिए बुनियादी सुविधा मुहैया कराया जाए एवं सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाए।
डीएम द्वारा शिविर में अनुपस्थित विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित के संबंध में आम रैयतों के द्वारा शिकायत के विरुद्ध सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने तथा शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व के साथ बंदोबस्त कार्यालय के प्रधान सहायक एवं कर्मी उपस्थित थे।