अनुपयोगी कुँओं में जहरीली गैस से हो सकती है दुर्घटना
अनिल सिंह संवाददाता मऊगंज
रीवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल तथा अन्य कार्यों के लिए परंपरागत रूप से कुओं का उपयोग किया जाता था। पानी प्राप्त करने के अन्य साधनों के कारण कुओं का उपयोग कम हो गया है। कई अनुपयोगी कुँओं में संचित पानी में पेड़ों की पत्तियाँ तथा अन्य पदार्थों के सड़ने से कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा अन्य जहरीली गैस का निर्माण हो जाता है। ऐसे कुँओं में जाने पर जहरीली गैस से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि अनुपयोगी तथा बंद पड़े कुँओं में न उतरें। यदि इनमें जाना आवश्यक हो तो सुरक्षा के पूरे उपाय करें। कुँओं में जाने पर जहरीली गैसों के असर से बेहोशी तथा मौत हो सकती है।