रीवा

सहकारिता एवं उद्योग समिति ने हाईटेक सिलाई सेंटर व वल्क मिल्क यूनिट का किया निरीक्षण  

सहकारिता एवं उद्योग समिति ने हाईटेक सिलाई सेंटर व वल्क मिल्क यूनिट का किया निरीक्षण

 

रीवा  विशाल समाचार संवाददाता:सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति तथा म.प्र.डे.-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दवारा आजीविका एवं कौशल आधारित हाइटेक सेन्टर तथा बल्क मिल्क युनिट का निरीक्षण कर समूह की महिलाओ के साथ बैठक की गई। मऊगंज जिले की कार्ययोजना पर विस्तारित बैठक सभापति डॉक्टर संगीता शर्मा एवं सदस्य देवेन्द्र शुक्ल, पुष्पा पटेल, प्रमोद जायसवाल एवं जिला परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश वेदुआ की उपस्थित मे संपन्न हुई।

रीवा जिले के सामुदायिक प्रशिक्षण संस्थान चोरगडी मे लक्ष्मी संकुल स्तरीय संगठन दवारा संचालित लैगी सिलाई यूनिट मे स्थापित हाईटेक मशीनो का निरीक्षण व बल्क मिल्क युनिट का अवलोकन कर संचालन कर रही समूह की महिलाओं से विभिन्न उत्पाद व निर्माण प्रक्रिया पर आने वाली कठिनाईयो व लाभ पर चर्चा की गई।

ग्राम पंचायत कलवारी मे आयोजित आजीविका बहनो के सम्मेलन मे सभापति डॉ संगीता शर्मा ने कहा कि सभी बहनो को इस तरह की बुनियादी संस्थाओ से जुड़कर आजीविका कार्यक्रमो से अपना खुद का रोजगार स्थापित कर अपनी निर्धनता को दूर कर जीवन मे स्थायी आधार बनाकर बेहतर बना सकेंगी। ग्राम पंचायत कलवारी मे हाईटेक सिलाई सेन्टर व बल्क मिल्क युनिट लगाकर बहनो को रोजगार से जोडकर उनके जीवन मे आर्थिक सुदृढ़ता लाने की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगी।

मऊगंज जिले के जनपद सभागार मे समति की सभापति की अध्यक्षता में सामुदायिक संगठन की महिलाओ के साथ बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश वेदुआ ने बताया कि आजीविका मिशन द्वारा दोनो जिलो मे18454 समूहो के माध्यम से अब तक 226594 महिलाओ को जोडकर आजीविका कार्यक्रमो सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, डेयरी फार्म, आजीविका फेरश, रवी व खरीफ उपार्जन अंतर्गत 92 केन्द्र पर समूह की खरीदी से 1082 बहनो को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ जनपद पंचायत स्तर पर 6 जनपदो पर आजीविका दीदी कैफे बनाकर उनके संचालन की जिम्मेदारी समूह की बहनो को दी गई। बैठक में आजीविका विभाग के जीतेन्द्र सिह,इरशाद मंसूरी, आजीविक के जनपद स्तरीय अधिकारी सहित समूह की महिलाएँ उपस्थित रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button