लक्ष्य पर केन्द्रित रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं – सहायक कलेक्टर
सहायक कलेक्टर ने प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों से किया संवाद
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: आनंद विभाग द्वारा कौटिल्य एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी प्रपंज आर ने प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों से संवाद किया। सहायक कलेक्टर ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहे तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाए। हमें अपने जीवन में ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो स्वयं को और दूसरों को आनंदित कर सकें। प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न की जानकारी लेकर उसके अनुरूप टाइम टेबल बनाएं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार और दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करें। मन में किसी भी तरह का तनाव और निराशा को स्थान न बनाने दें।
सहायक कलेक्टर ने कहा कि हर विद्यार्थी को सलाह देने वाले बहुत से लोग होते हैं। हमें अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। केवल अनुभवी व्यक्तियों की ही सलाह लें। किसी भी विषय में निर्णय अपने विवेक से करें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बेहतर करने के लिए समूह चर्चा में भाग लें। आधुनिक सूचना संचार तकनीक का भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरा उपयोग करें। लगातार अभ्यास और विषय के रिवीजन से अच्छी तैयारी होती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता मिलने पर घबराएं नहीं। अधिक दृढ़ संकल्प के साथ अगली परीक्षा की तैयारी करें। सहायक कलेक्टर ने विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का रोचक तरीके से उत्तर दिया। कार्यक्रम में आनंद विभाग के नोडल अधिकारी तथा संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा 10 सितम्बर को आत्महत्या निषेध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस संवाद के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं का मार्गदर्शन करना तथा उन्हें प्रेरित करना है। कार्यक्रम में डॉ मुकेश येंगल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कौटिल्य एकेडमी के संचालक दिगांचल सिंह, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अमित अवस्थी, अजय चतुर्वेदी, सुषमा शुक्ला तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित
रहे।