रीवा

इन्वेस्टर्स मीट से विन्ध्य लगाएगा विकास की छलांग – मुख्यमंत्री

इन्वेस्टर्स मीट से विन्ध्य लगाएगा विकास की छलांग – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दी स्टेडियम निर्माण तथा लोनी बांध जीर्णोद्धार की सौगात

विन्ध्य क्षेत्र विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है – मुख्यमंत्री

त्योंथर क्षेत्र में 400 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जी ने 9 माह के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं – उप मुख्यमंत्री

त्योंथर रीवा जिले की नम्बर एक विधानसभा क्षेत्र बनेगा – विधायक त्योंथर

 

विशाल समाचार संवाददाता रीवा :. जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में 33.68 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भारी वर्षा तथा विपरीत मौसम के कारण मुख्यमंत्री जी समारोह में जबलपुर से वर्चुअली शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी जबलपुर से वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल हुईं।

चाकघाट में भारी वर्षा के बीच हजारों की भीड़ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विन्ध्य विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। विन्ध्य में विकास के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। अगले माह रीवा में मैं इन्वेस्टर्स मीट में आऊंगा। इन्वेस्टर्स मीट से खनिज, पर्यटन और कृषि आधारित उद्योगों में भारी मात्रा में निवेश के साथ हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। इन्वेस्टर्स मीट विन्ध्य के विकास के लिए छलांग साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा विधानसभा अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी का जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। इन सभी को नमन करने के लिए मैं चाकघाट आना चाह रहा था, लेकिन लगातार भारी वर्षा ने मुझे चाकघाट नहीं पहुंचने दिया। वर्चुअल माध्यम से त्योंथर की जनता से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जिलों में जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। जन औषधि केन्द्र से आमजनता को सस्ती गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेंगी। प्रदेश की लाड़ली बहना हितग्राहियों को रक्षाबंधन पर विशेष उपहार दिया गया था। बहनों तथा युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए शीघ्र ही नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों को भी बोनस दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य के विकास के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। रीवा में शीघ्र ही एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है। इससे उद्योगों के विकास को गति मिलेगी। त्योंथर में पाँच एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाने पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। लोनी बाँध तथा इसकी नहरों के जीर्णोद्धार के लिए 507 लाख रुपए के प्राक्कलन को मंजूरी दी गई है। इससे 1656 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। त्योंथर बांई नहर लिंक परियोजना के लिए भी राशि मंजूर कर दी गई है। इससे 1400 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। त्योंथर क्षेत्र में 400 एकड़ में औद्योगिक विकास केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। ससुराल होने के नाते रीवा से मेरा विशेष नाता है। मुख्यमंत्री ने आमजनता से एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पौधे रोपित करने की अपील की तथा आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दी।

समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 9 माह के छोटे से कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री जी ने रीवा में सिंचाई परियोजनाओं के लिए चार हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिससे जिले में सिंचाई की सुविधा तीन लाख एकड़ से बढ़कर नौ लाख एकड़ में हो जाएगी। रीवा एयरपोर्ट का शीघ्र ही शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से सतना जिले में भी शीघ्र ही नर्मदा नदी का पानी पहुंचेगा। चौरा घाटकी बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण के लिए टेण्डर मंजूर हो गए हैं। इसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन तथा विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। आज ही दादा स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी जी का भी जन्मदिन मनाया जा रहा है।

 

समारोह में विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आज त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की जनता भारी वर्षा के बीच अपने लाड़ले मुख्यमंत्री की चाकघाट में प्रतीक्षा कर रही है। लगातार वर्षा के कारण मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर आमजनता से जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी त्योंथर के लिए कई सौगातें देंगे। त्योंथर को रीवा जिले की नम्बर एक विधानसभा बनाया जाएगा। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन तथा विन्ध्य के सपूत और मेरे दादा स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी जी का जन्मदिन मनाने के लिए विपरीत मौसम में हजारों लोग एकत्रित हुए हैं। इस आशीर्वाद के लिए मैं त्योंथर की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा। समारोह में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने किया। समारोह का संचालन डॉ संदीप पाण्डेय ने किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button