स्लग-इटावा प्रधान की दबँगयी से परेशान पंचायत सहायिका गुहार लगाने पहुंची एसएसपी के पास
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
:इटावा उत्तर प्रदेश सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा हुआ फेल ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान बेटी को नही मिल रहा है न्याय सुनवाई न होने पर एसएसपी को दिया जान माल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारिक पुरा में खुलेआम ग्राम प्रधान अपनी दबंगई दिखाकर ग्राम पंचायत भवन मे सहायक पद पर कार्यरत संध्या पुत्री रामकुमार ग्राम पंचायत मुबारिक पुरा अपने निर्धारित समय पर पंचायत घर मे डियूटी करने पहुंची
संध्या के कथन अनुसार पहले से वहाँ मौके पर खडे ग्राम पंचायत प्रधान सुरजीत तिवारी ने मुझे (संध्या )को भद्दी भद्दी गालियां दी और मेरे ऊपर हाथ उठाकर मारा भी जबाब मै अपने मोबाइल से विडिओ बनाने लगी तो मेरा मोबाइल छीन लिया ग्राम प्रधान सहायिका न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन ग्राम प्रधान मारपीट करता रहा प्रधान के पास ही है
ज़ब इस बात की लिखित शिकायत थाना इकदिल मे की तो वहाँ पर मेरी कोई मदद नहीं की गयी
थाने मे शिकायत करने के बाद ज़ब प्रार्थी संध्या घर पहुंची तो फिर धमकी दी गयी की तुझे नौकरी से निकलवा देंगे फिर तुझे गांव से निकलवा देंगे इतनी दम रखता हूँ मै मुझे सुरजीत प्रधान कहते है संध्या ने प्रधान के डर की बजह से इटावा जनपद के न्याय प्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है प्रधान ने कालोनी के नाम पर गांव मे अपने गुर्गो से लम्बी ठगी की जिसमे संध्या का परिवार भी शामिल है कालोनी न मिलने पर ज़ब संध्या के परिवार वालों ने अपने रूपये वापस मांगे तो ग्राम पंचायत प्रधान ने अपनी दबँगयी के बल पर कमजोर संध्या पर चोरी का इल्जाम लगा दिया संध्या ने जनपद के उच्च अधिकारियो से इंसाफ की गुहार लगाई है अगर इंसाफ नहीं मिला तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के कार्यालय के सामने आत्मा दाह कर लूंगी बेटी लगातार न्याय की गुहार लगा रही है ग्राम प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन लोगो के साथ मारपीट एवं सत्ता के बैठे लोगों का हबाला देकर एवं अपनी सरकार बता कर लोगों को धमकी देता है अब देखना होगा आखिर कब तक बेटी को न्याय मिलेगा