संत रविदास योजना से 150 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : अनुसूचित कल्याण विभाग जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। विभाग द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना से जिले के अनुसूचित जाति के 150 युवाओं को स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में अन्त्यावसायी सहकारी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी पाठक ने बताया कि योजना के तहत एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक ऋण एवं अनुदान स्वरोजगार उद्यम की स्थापना के लिए दिया जाता है। इस योजना से खाद्य प्रसंस्करण कोल्ड स्टोरेज मिल्क प्रोसेसिंग, कृषि आधारित उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। सेवा के क्षेत्र में फुटकर व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय तथा अन्य दुकानों के लिए एक लाख से 25 लाख रुपए तक की राशि का प्रावधान है।
श्री पाठक ने बताया कि अनुसूचित जाति के 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक न हो। आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा समग्र आईडी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। योजना का क्रियान्वयन बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। हितग्राही को बैंकों द्वारा कार्यशील पूंजी और टर्म लोन पर सात वर्षों तक प्रतिवर्ष पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के लिए जनपद पंचायत रीवा में 20, रायपुर कर्चुलियान में 15, सिरमौर में 20, त्योंथर में 15, जवा में 15, गंगेव में 15, मऊगंज में 20, नईगढ़ी में 15 और हनुमना में 15 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।