पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंकों के अधिकारियों तथा ज्वैलर्स के साथ की गयी बैठक, सुरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए, सीसीटीवी कैमरे, नियमित सुरक्षा निरीक्षण आदि के संबंध मे दिये गये दिशा निर्देश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इटावा
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंकों के अधिकारियों तथा ज्वैलर्स के साथ की गयी बैठक, सुरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए, सीसीटीवी कैमरे, नियमित सुरक्षा निरीक्षण आदि के संबंध मे दिये गये दिशा निर्देश ।
जनपद इटावा में आज दिनांक 23.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंकों के अधिकारियों तथा ज्वैलर्स की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में बैठक की। महोदय द्वारा पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंकों के अधिकारियों तथा ज्वैलर्स को सुरक्षा उपायों एवं सतर्कता बरतने के लिए सीसीटीवी कैमरे, नियमित सुरक्षा का निरीक्षण और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग को नितान्त आवश्यक बताया गया । बैंक अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल, संदिग्ध लेन-देन (साइबर फ्रॉड)की पहचान और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद के पेट्रोल पम्प मालिक, बैंकों के मैनेजर तथा ज्वैलर्स उपस्थित रहें ।