विशाल समाचार संवाददाता इटावा
अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से 01 अवैध चाकू किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का विवरण जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व वारण्टी/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 23/24.09.2024 की रात्रि को थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस सुन्दरपुर बिजली फीडर के पास भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को 01 अवैध चाकू सहित ग्राम सुन्दरपुर को जाने वाले रास्ते के पास से समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पंजीकृत अभियोग,1. मु०अ०सं० 253/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा
गिरफ्तार अभियुक्त 1. देवेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र जयचन्द्र यादव निवासी ग्राम उत्तमपुरा थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास देवेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र जयचन्द्र
1. मु०अ०सं० 286 /23 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा
2. मु०अ०सं० 253/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
बरामदगी 01 अवैध चाकू ।
पुलिस टीम निरीक्षक श्री बलराम मिश्रा प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, उ०नि० सौरभ सिंह, का0 योगेश कुमार मय टीम।