सामाजिक उत्थान को समर्पित मिलिंद वालंज, सांसद ओमराजे निंबालकर की राय
युवा नेता और उद्यमी मिलिंद नंदकुमार वालंज का अभिष्टचिंतन समारोह उत्साह में
पुणे :” समाजसेवा ही सबसे बढकर कार्य है. जो व्यक्ति इस कार्य में भाग लेता है वह अच्छे कर्मो का भागी होता है. मुलशी क्षेत्र के नागरिकों के लिए मिलिंद के पिता नंदकुमार वालंज ने रात दिन सामाजिक कार्य किया है. उन्हीं के इस विरासत को मिलिंद आगे बढा रहे है. वे जो काम कर रहे है वह सराहनीय होने के साथ सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है. ” यह राय सांसद ओमराजे निंबालकर ने व्यक्त की.
मिलिंददादा वालंज युवा मंच और मित्र परिवार ने हा ही में एम्बेवैली में मिलिंद नंदकुमार वालंज के लिए अभिष्टचिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया था. उस मौके पर वे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. साथ ही मुलशी क्षेत्र के वारकरी संप्रदाय में योगदान देने वाले संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नंदकुमार (बाबूजी) वालंज, शिवसेना विधायक कैलास पाटिल, विधान परिषद के विधायक सुनील शिंदे, पूर्व विधायक शरद ढमाले और एम्बेवैली सिटी और होटल सहारा स्टार के कार्यकारी निदेशक रेामी दत्त उपस्थित थे. साथ ही सामाजिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
सांसद ओमराजे निंबालकर ने कहा, वालंज परिवार कई वर्षों से मुलशी क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में शामिल होकर सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना से काम कर रहे है. मिलिंद ने वालंज परिवार की विरासत को जारी रखा है. वे जो सामाजिक कार्य कर रह है उसकी महिमा आज यहां देखने को मिलती है. सद्भावना है कि भविष्य में उनके द्वारा समाज के लिए उपयोग कार्य किये जायें.
मिलिंद वालंज ने कहा, मैं हमेशा यहां के लोगों के लिए अच्छा काम करने की कोशिश करता हूं. अगर जनता की इच्छा होगी और भविष्य में चुनाव लडने का मौका मिलेगा तो मैं इस पर जरूर विचार करूंगा. हमारे माता पिता ने इस क्षेत्र में समाज की सेवा का व्रत लेकर इसकी नींव रखी है. अब हम इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही हमें सुब्रतो रॉय का भी आशीर्वाद मिला है.
रामायणाचार्य हभप रामराव महाराज ढोक ने मिलिंद वालंज का सत्कार किया और कीर्तन सेवा की.
कार्यक्रम में सामाजिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की.