लूट/चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
कब्जे से 01 टेम्पो, 03 तंमचा 315 बोर, 03 खोखा व 07 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 03 मोबाइल फोन एवं योजना में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25/26.09.2024 की रात्रि को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला पीपली पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि भदामई रोड के पास कुछ व्यक्ति टैम्पों में बैठ कर लूट/चोरी करने की योजना बना रहे है । जिनके पास अवैध हथियार भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम जब भदामई रोड के पास पहुंची तो टैम्पों सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 04 अभियुक्तो को भदामई रोड से समय 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 03 तमंचा 315 बोर, 07 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, 01 टैम्पो एवं लूट/चोरी की योजना में प्रयुक्त उपकरण, 6,000/- रु0 नकद, 03 मोबाइल बरामद किये गये । बरामद नकदी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.08.2024 को हम सभी ने थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगावाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा दिनांक 19.08.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत यमुना बिहार कालोनी में चोरी की थी । इन दोनो चोरियों के सामान को बेचकर जो रुपये प्राप्त हुये थे हम सभी ने आपस में बांट लिये थे जिन्हे हमने खर्च कर दिया है । यह रुपये शेष बचे है । उक्त दोनो चोरियों के संबंध में जानकारी करने पर पाया गया कि थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 222/24 व मु0अ0सं0 226/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 109(पुलिस मुठभेड)/312/313/317(2) बीएनएस व धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
एवं बरामद टैम्पो को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. राजीव वर्मा उर्फ सूरज पुत्र जागेश्वर निवासी थाना सिविल लाइन इटावा मूल निवासी ग्राम नारायनपुरा थाना दिबीयापुर जनपद औरैया उम्र 24 वर्ष ।
2. कल्लू उर्फ रामनरेश राजपूत पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम मुरैठा थाना इकदिल इटावा उम्र 23 वर्ष ।
3. सोनू पुत्र कमलेश निवासी हाल पता चौगुर्जी थाना कोतवाली जनपद इटावा स्थायी पता ग्राम खोजापुर थाना सिकन्दरा कानपुर देहात उम्र 23 वर्ष ।
4. राहुल राजपूत पुत्र सुखराम निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।
पुलिस टीम उ०नि० श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ०नि० दर्शन सिंह, का० पुष्पेन्द्र सिंह, का०धर्मेन्द्र कुमार, का० आशीष कुमार, का० चालक देवेश कुमार ।