विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण –2025 अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केंद्रों की सूची की प्रारूप प्रकाशन पर प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ आज विमर्श सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण –2025 अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केंद्रों की सूची की प्रारूप प्रकाशन पर प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ आज विमर्श सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि प्राप्त दावा आपत्तियो की जांच निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा कराया गया। बैठक में जांच प्रतिवेदन से उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया जिस पर सबों की सहमति व्यक्त की गई। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आठ नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता ,राजस्व संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे
तिरहुत स्नातक निर्वाचन से संबंधित भी बैठक की गई ।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करना है इस हेतु सभी पदाधिकारी अपने निर्धारित कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आवेदन को प्राप्त करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उसे
ससमय निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसे digitalized कराया जा सके।