अपराधइटावा

जनपदीय टॉप-02 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर ( HS NO. 21 ए) अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया

(जनपदीय टॉप-02 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर ( HS NO. 21 ए) अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

 

कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तंमचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 02 खोखा व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 मोबाइल किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया एवं ऊसराहार पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।

 

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28.09.2024 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गडिया दीक्षितान पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा मोटरसाइकिल रोककर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया एवं थानाध्यक्ष ऊसराहार को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वंय को दोनों ओर से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किये गये जिसमें 01 गोली हे०का० बबलू अली के बायें हाथ में लगी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 गोली अभियुक्त डौली यादव उर्फ नारायण हरी के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमंचा, 02 खोखा व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त सर्वेश कुमार यादव पुत्र शिवराम यादव के कब्जे से, 01 तमंचा, 01 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित भऊपुरा रोड पर बने स्कूल के पास से 01 मोटरसाइकिल सहित समय करीब 16:25 बजे गिरफ्तार किया गया ।

 

अभियुक्त डौली यादव द्वारा दिनांक 21.09.2024 को थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत 01 स्विफ्ट कार की लूट की थी जिसके क्रम में थाना जसराना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 27.09.2024 को 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं अभियुक्त डौली यादव अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था एवं मु०अ०सं० 355/2024 तथा मु०अ०सं० 360/2024 में वाँछित चल रहा था ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. डौली यादव उर्फ नारायण हरी पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष

2. सर्वेश कुमार यादव पुत्र शिवराम निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष ।

 

पुलिस  प्रथम टीम उ०नि० श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ०नि० दर्शन सिंह, का० धर्मेन्द्र, का० पुष्पेन्द3 चौधरी ।

पुलिस द्वितीय टीम उ०नि श्री मंसूर अहमद थानाध्यक्ष ऊसराहार, हे०का० बबलू अली, म०का०प्रीति ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button