वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) रैंकिंग में जनपद इटावा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
विशाल समाचार मुख्य संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में माह सितम्बर-2024 की जारी जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) रैंकिंग में जनपद इटावा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।
जनपद के 21 में से 20 थानों द्वारा प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर प्रथम रैंक हासिल की गयी।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) सम्बन्धी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की मासिक समीक्षा शासन स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सम्पादित की जाती है, इसी के क्रम में माह सितम्बर-2024 में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) का प्रदेश स्तर पर मुल्यांकन किया गया जिसमें जनपद इटावा द्वारा लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।
साथ ही जनपद के 21 थानों में 20 थानों जसवन्तनगर, बढ़पुरा, कोतवाली, सैफई, इकदिल, बसरेहर, बकेवर , सहसों, भरेह, पछायगांव, लवेदी, भरथना, ऊसराहार, फ्रेंड्स कालोनी महिला थाना, वैदपुरा, चौबिया, चकरनगर, बिठौली द्वारा प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्तारण कराकर प्रदेश स्तर के सभी थानों में प्रथम रैंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया ।