10-10-2024 को एक वृहद रोजगार मेले का आयोज किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में 11 कम्पनिया 990 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है
इटावा शिवराज सिंह राजपूत संवाददाता
इटावा : जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय एवं जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल करिअर सेंटर) इटावा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनाक 10-10-2024 को एक वृहद रोजगार मेले का आयोज किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में 11 कम्पनिया 990 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। मेले में कक्षा 8 से स्नातक, आई टी आई, डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थी मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है. वोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,केयर हेल्थ नर्सेस प्राइवेट लिमिटेड,वर्धमान टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड,बजाज कैपिटल,एएस वर्ड ग्रुप,एडेको ग्रुप,पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड,जेनेवा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस इटावा,जीवन बीमा निगम इटावा,नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड।
मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय की वेबसाईट rojgaarsangam.up.gov.in एवं नैशनल करिअर सर्विस भी वेबसाईट-ncs.gov.in पर ऑनलाइन जाकर अभ्यर्थी स्वयं को पंजीकृत करके मेले के ऑप्सन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दिनांक 10-10-2024 को प्रातः 10 बजे श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय, छिमारा, सैफई रोड इटावा में अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को कोई आगे व्यय आदि देय नहीं होगा।