वर्ल्ड सेरेब्रल पाल्सी दिन के अवसर पर संचेती हॉस्पिटल में विशेष कार्यक्रम
पुणे : हरसाल ६ अक्टूबर को जागतिक सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) दिन मनाया जाता है. इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए संचेती हॉस्पिटल में विशेष उपक्रम का आयोजन किया गया था. इस वर्ष की संकल्पना यूनिकली सीपी यह थी. इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में डेक्कन एज्युकेशन सोसायटी पुणे के उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास काकतकर व सम्माननीय अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध मराठी फिल्म और टेलिव्हिजन अभिनेता आनंद इंगळे उपस्थित थे. इस दौरान सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन और संचेती हॉस्पिटल के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक डॉ पराग संचेती, संचेती इन्स्टिट्यूट फॉर ऑर्थोपेडिक्स अँड रिहॅबिलिटेशन के प्रमुख डॉ.लवनिश त्यागी, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख डॉ.संदीप पटवर्धन, संचेती हेल्थ केअर अकॅडेमी की अध्यक्ष मनीषा संघवी आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रार्थना व नृत्य पेश किए.इसके साथ सेरेब्रल पाल्सी वॉरियर्स ने अपना मनोगत व्यक्त किया. अ टेल ऑफ थ्री मदर्स यह नाटिका पालकों ने पेश की.