आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण जनपद इटावा में दिनांक 22.09.2024 को वादी राजेश कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम अहिकारीपुर थाना चौबिया जनपद इटावा द्वारा थाना भरथना पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनाँक 20.09.2024 को वादी के पुत्र अर्पित को विपक्षीगण कृष्णा आदि 06 नामजद व्यक्तियों द्वारा प्रताडित किया गया जिससे तंग आकर उसके पुत्र ने भरथना तुरैया नहर पुल पर निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर तत्काल थाना भरथना पर मु०अ०सं० 254/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 13.10.2024 को थाना भरथना पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मु०अ०सं० 254/2024 से संबंधित अभियुक्तगण अपने घर पर मौजूद है । सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को ग्राम नगला धनी से समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. औसान सिंह पुत्र बालादीन निवासी नगला धनी थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 50 वर्ष ।
2. 01 अभियुक्ता उम्र 21 वर्ष ।
पुलिस टीम निरी० श्री देवेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी थाना भरथना, उ०नि० बृजनन्दन सिंह, हे०का० गजेन्द्र सिंह व म0का0 ललिता कुमारी ।