बायोमेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से हो रहा निपटान – सिविल सर्जन
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . सिविल सर्जन डॉ एमएल गुप्ता ने बताया है कि कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में बायोमेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा रहा है। जिला अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पैक करके अनुबंधित संस्था मेसर्स चित्रकिरण वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया जाता है। इसका अनुबंध शासन स्तर से किया गया है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम इत्यादि से निकलने वाले अपशिष्ट द्रव्य को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार उपचारित किया जाता है। इस संबंध में पर्यावरण प्रदूषण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है
।