ग्लोबल एजुकेशन फेयर 2024′ को छात्रों एवं अभिभावकों का मिला अच्छा प्रतिसाद
–हजारों छात्रों को एक ही छत के नीचे मिले विदेश में शिक्षा के अवसर
पुणे डीएस तोमर वि.स. : जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए आज 18 अक्टूबर को पुणे के बोट क्लब में ‘स्टडी स्मार्ट’ द्वारा ‘ग्लोबल एजुकेशन फेयर 2024′ का आयोजन किया गया। इस फेयर में छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस फेयर में यूके, यूएसए, आयर्लंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, दुबई के 50 से अधिक सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। फेयर में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ग्लोबल एजुकेशन फेयर 2024’ में विदेश में पढ़ाई के कई अवसर और विकल्प एक ही छत के नीचे मिले।
इस अवसर पर स्टडी स्मार्ट के निदेशक चेतन जैन, इंद्र छाजेड़ (अध्यक्ष, जीतो पुणे चैप्टर), चेतन भंडारी (उपाध्यक्ष, जीतो पुणे चैप्टर), दिनेश ओसवाल (मुख्य सचिव, जीतो, पुणे चैप्टर), गौरव भाटिया, विशाल जैन (जीतो, शिक्षा सहायक कार्यक्रम) आदि उपस्थित थे।
कई छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन सही अवसर कहां उपलब्ध हैं? शिक्षा ऋण कैसे प्राप्त करें? विदेश जाने के लिए छात्रवृत्तियाँ क्या हैं? ये सभी सवाल छात्रों और अभिभावकों द्वारा पूछे जाते हैं। इसी पृष्ठभूमि में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए ‘स्टडी स्मार्ट’ की ओर से ‘ग्लोबल एजुकेशन फेयर 2024’ का आयोजन किया गया। इस फेयर में विदेश में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में विदेश में पढ़ाई के अवसरों की जानकारी भी प्राप्त की गई।