जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर निगम एवं सभी नगर निकायों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बैठक में आगामी छठ महापर्व को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए बैरेकेडिंग की व्यवस्था की जाए।सभी घाटों की विशेष साफ– सफाई सुनिश्चित करने के साथ घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।सभी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया जाए एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।खतरनाक घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों के
प्रतिनियुक्ति की जाए। सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी– प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी, नगर पंचायत के साथ बैठक करेंगे एवं संयुक्त रूप से सभी घाटों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सर्वे का कार्य चल रहा है,उसे शीघ्र पूरा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि जो योग्य लाभुक हैं वे छूटे नहीं।जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का नियमित रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शहर में एवं सभी नगर निकायों में जाम से मुक्ति दिलाने के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।