पूणेविजनेस

टाटा मोटर्स को इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 15 हाइड्रोजन-बेस्‍ड फ्यूल सेल बसों का ऑर्डर मिला

टाटा मोटर्स को इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 15 हाइड्रोजन-बेस्‍ड फ्यूल सेल बसों का ऑर्डर मिला

पुणे: स्‍थायित्‍वपूर्ण परिवहन के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि उसे इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से 15 हाइड्रोजन-बेस्‍ड प्रोटॉन एक्‍सचेंज मेम्‍ब्रेन (पीईएम) फ्यूल सेल बसों का एक टेंडर मिला है। टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी और अग्रणी बस उत्‍पादक है। आईओसीएल ने दिसंबर 2020 में पीईएम फ्यूल सेल बसों की आपूर्ति के लिये बोली लगाने का आमंत्रण दिया था और एक कठिन मूल्‍यांकन प्रक्रिया के बाद टाटा मोटर्स को विजेता चुना गया था। इन सभी 15 बसों की आपूर्ति समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर की तिथि से 144 सप्‍ताह के भीतर होगी।
आईओसीएल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को बसों की आपूर्ति के अलावा, टाटा मोटर्स शोध एवं विकास की परियोजनाओं की शुरूआत के लिये उनके साथ मिलकर काम करेगा और वाणिज्यिक वाहनों के लिये फ्यूल सेल टेक्‍नोलॉजी की क्षमता का अध्‍ययन करेगा। इसके लिये, दोनों संस्‍थाएं दिल्‍ली–एनसीआर में वास्‍तविक संसार की स्थितियों में सार्वजनिक परिवहन के लिये इन बसों का परीक्षण, रख-रखाव और संचालन करेंगी। इन बसों को आईओसीएल द्वारा बनाई गई और वितरित की जाने वाली हाइड्रोजन से रिफ्यूल किया जाएगा।
इंडियनऑइल के चेयरमैन श्री एस. एम. वैद्य ने कहा कि इंडियनऑइल परिवहन समेत विभिन्‍न अनुप्रयोगों के लिये हाइड्रोजन इकोनॉमी में आगे बढ़ने के लिये राष्‍ट्रीय प्रयासों का अग्रणी रहा है। देश में अपनी तरह की यह पहली परियोजना देश के सबसे बड़े ईंधन आपूर्तिकर्ता और सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन उत्‍पादक को हाइड्रोजन और फ्यूल सेल टेक्‍नोलॉजी को अगले स्‍तर पर पहुँचाने के लिये मिला रही है। यह पहल इंडियनऑइल के अन्‍य विभिन्‍न प्रमुख कार्यक्रमों के लिये भी महत्‍वपूर्ण होगी, जो देश के विभिन्‍न प्रसिद्ध मार्गों और महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों पर हाइड्रोजन-आधारित परिवहन लाने का प्रस्‍ताव देते हैं। यह भविष्‍यगामी कदम हाइड्रोजन को असली नेट-ज़ीरो फ्यूल बनाने के लिये सही दिशा में बढ़ रहे हैं।‘’
इस अवसर पर टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट श्री गिरीश वाघ ने कहा, ‘’हम आईओसीएल का यह प्रतिष्ठित टेंडर जीतकर खुश हैं, क्‍योंकि यह ज्‍यादा स्‍वच्‍छ और हरित सार्वजनिक परिवहन के लिये भविष्‍य के लिये तैयार टेक्‍नोलॉजीस पेश करने की टाटा मोटर्स की समृद्ध विरासत से जुड़ा है। हमने एफएएमई 1 के अंतर्गत 215 ईवी बसों की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है और एफएएमई 2 के अंतर्गत 600 ईवी बसों के ऑर्डर पाए हैं। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन जैसी सम्‍मानित कंपनी से पीईएम फ्यूल सेल बसों की आपूर्ति का यह ऑर्डर मिलना भारत में परिवहन के भविष्‍य को बदलने के लिये भारत पर केन्द्रित वैकल्पिक स्‍थायित्‍वपूर्ण ईंधनों को विकसित करने के हमारे मौजूदा प्रयासों को प्रोत्‍साहित करता है।‘’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button