प्रजातंत्र 2024 का प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने किया भव्य उद्घाटन
देश में उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य, जिसने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को दिया
लखनऊ विशाल समाचार संवाददाता
प्रजातंत्र 2024 के दो दिवसीय (16-17 नवम्बर 2024) ग्रैंड फिनाले का आयोजन स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ में किया गया। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग श्री अमृत अभिजात ने ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रजातंत्र युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श शहर शासन के लिए अपने दृष्टिकोण और विचारों को साझा करने में सक्षम बनाने के लिए प्रमुख राष्ट्रीय युवा महोत्सव है। जिसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफेयर्स (केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का थिंक टैंक), यूएन-हैबिटेट इंडिया और प्रजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया और नगर विकास विभाग इसका गवर्नेंस पार्टनर है। प्रजातंत्र 2024 के आयोजन में 124 अनुदान फाइनलिस्टों की मौजूदगी और नागरिक भागीदारी में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए माहौल तैयार करता है।
प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने नगर विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न मिशन और योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उपवन की स्कीम के माध्यम से मियावाकी तकनीक से शहरी वनीकरण पर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन है और इसके अंतर्गत कचरा प्रबंधन और उसके निस्तारण और उसे पुनः प्रयोग में लाने पर ध्यान दिया गया। वहीं जनमानस के स्वभाव में परिवर्तन लाते हुए उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 में हम तकनीक और मशीनरी के प्रयोग से शहरों को स्वच्छ बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दे रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को विश्व की सबसे प्रसिद्ध योजना बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत सरकार के साथ भी इस योजना के लिए बहुत काम किया। देश में उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जिसने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जनमानस को दिया है। विगत 07 वर्षो में 17 लाख 54 हज़ार से अधिक मकान लाभार्थियों को प्रदान कर उन्हें अपना आशियाना योगी सरकार के सहयोग से दिया गया। इसी प्रकार एनयूएलएम में भी प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण में बहुत सहयोग मिला है। यह योजना महिलाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करता है और सम्मान के साथ ही परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास उत्तर प्रदेश में सभी के विचारों और सुझावों का सम्मान करते हुए प्रदेश को विकसित बनाने के साथ ही वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में सहायक होगा।
प्रजातंत्र 2024 का आयोजन लखनऊ में इस प्रकार यह पहला कार्यक्रम है। जिसमें शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय एवं शासन भागीदार है। इस आयोजन में 22 राज्यों और 02 केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 110 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग करते हुए आपने विचारों को प्रस्तुत किया। नितिन मेहता ने उपस्थित छात्रों और अतिथियों का स्वागत किया। लवलेश शर्मा जी ने शहरी विकास सुनिश्चित करने में सिविल इंजीनियरिंग और विकास कार्य की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। आईएएस अमित जी ने शहरी विकास बजट आवंटन के बारे में बात की और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर गहन अवलोकन किया। लखनऊ की पूर्व महापौर सयुक्ता भाटिया ने जन सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों को उच्च लक्ष्य रखने तथा स्थानीय शासन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पवार ने शहरी विकास के लिए एक टिकाऊ मॉडल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा जलवायु परिवर्तन और मजदूरों के अधिकार जैसे मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया।
प्रजातंत्र 2024 के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पूर्व उप मेयर शिमला नगर निगम श्री टिकेंद्र सिंह पंवार, पारुल अग्रवाल, कंट्री प्रोग्राम मैनेजर, यूएन हैबिटेट, लवलेश शर्मा हेड यूथ यूनिट एनआईयूए, निताई मेहता संस्थापक और ट्रस्टी, प्रजा फाउंडेशन ने प्रतिभाग किया।