आरोग्यपूणे

क्लीन इंडिया शो के 20वें संस्करण में एक छत के नीचे आएंगे प्रोफेशनल क्लिनिंग, स्वच्छता, साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, सुविधा प्रबंधन और ऑटोकेयर सॉल्यूशन में क्रांति लाने वाले हमारे भागीदार

क्लीन इंडिया शो के 20वें संस्करण में एक छत के नीचे आएंगे प्रोफेशनल क्लिनिंग, स्वच्छता, साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, सुविधा प्रबंधन और ऑटोकेयर सॉल्यूशन में क्रांति लाने वाले हमारे भागीदार

डीएस तोमर पुणे 

पुणे: स्वच्छता से जुड़ी तकनीक के प्रदर्शन को समर्पित भारत का सबसे बड़ा समग्र एक्सपो – क्लीन इंडिया शो अपने अन्य समानांतर शो – वेस्ट टेक्नोलॉजी इंडिया एक्सपो, लॉन्ड्रेक्स इंडिया एक्सपो और ऑटोकेयर एक्सपो के साथ 21 से 23 नवंबर 2024 तक मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में 600 ब्रांड और 172 प्रदर्शकों द्वारा साफ़-सफाई, स्वच्छता से जुड़े समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) और मटेरियल रीसाइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MRAI) द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम है “स्वीपिंग चेंजेस इन ऑटोमेशन, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन।”

 

आज भारत में स्वच्छता-उद्योग बड़े बदलावों का सामना कर रहा है और ऐसी तकनीकें उभरकर आ रही हैं, जिससे मानव श्रम कम हो सके और काम की गुणवत्ता और उत्पादकता में इजाफा हो सके। अब कंपनियां इंटरनेट ऑफ क्लीन (IoC)) प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें सेंसर की मदद से डाटा जनरेट होता है, और बिना प्लांट पर जाए भी, दूर से ही उपकरण, मशीन और सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। इन समाधानों की मदद से उद्योगों को अपने साफ-सफाई से जुड़े कामों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अपना खर्च घटाने में सहायता मिल सकती है।

 

देश के स्वच्छ भारत मिशन को आगे ले जाते हुए और आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी पहल का समर्थन करते हुए, इस क्लीन इंडिया शो में कई औद्योगिक विशेषज्ञ, शहरीय निकाय, सरकारी एजेंसीयां, शहरीय ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट और औद्योगिक अपशिष्ट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां और सेवा प्रदाता शामिल होने वाली है। भारत के अधोसंरचना, पर्यावरण संरक्षण, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य सेवा, आतिथ्य उद्योग, सुविधा प्रबंधन, परिवहन आदि क्षेत्रों में विस्तार के साथ ऐसे उत्पादों, उपकरणों और संसाधनों की जरूरत बढ़ती जा रही है, जो इन सब उद्योगों की सफाई की ज़रूरतों को पूरा कर सकें।

 

भारत की मौजूदा स्वच्छता से जुड़ी ज़रूरतों को देखते हुए इस शो में प्रोफेशनल क्लीनिंग सॉल्यूशन और इक्विपमेंट सेगमेंट में कई तरह के उत्पाद, नवाचार, तकनीक और मैकेनाइज्ड और ऑटोमेटेड क्लीनिंग के लिए बनाए गए सिस्टम प्रदर्शित किए जाएंगे।

 

अपने 20वें संस्करण में शामिल होने के लिए तैयार इस एक्सपो में कई महत्वपूर्ण सेगमेंट से लोग शामिल होंगे जैसे कि रोबोटिक क्लीनिंग सॉल्यूशन, वायु गुणवत्ता को मापने के लिए बनाए गए सिस्टम, सुविधा प्रबंधन सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन, पर्यावरण हितैषी क्लीनिंग केमिकल, पानी रहित स्वच्छता और सफाई समाधान, विभिन्न सतहों का रखरखाव, शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्थाएं, अपशिष्ट प्रबंधन समाधान, रीसाइक्लिंग, वाहनों का रखरखाव और साफ सफाई के लिए उत्पाद, और लिनन, लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग ले लिए स्वच्छता समाधान। इस कार्यक्रम में जो बड़ी कंपनियां शामिल होने वाली है उसमें शामिल है बीआरपीएल, बुज़िल रोसरी, चारनॉक, केएंडबी एसोसिएट्स, रेकिट, शेवारन लैबोरेटरीज, सत्यजीत रिन्यूएबल्स इंजीनियरिंग, एसटीईएफएबी इंडिया और कई अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड।

 

इसके साथ ही इस शो में कई रोचक और महत्वपूर्ण संगोष्टियां भी आयोजित की गई है जिनके टॉपिक कुछ इस प्रकार है – 

बिल्डिंग सस्टेनेबल वेस्ट बिजनेस मॉडल फ्रॉम अर्बन लोकल बॉडीज टू कॉरपोरेट्स 

फैसिलिटी मैनेजमेंट 3.0 : द ट्रायंफ का ट्रांसफॉर्मेशन 

– रिड्यूजिंग टू रीसाइकलिंग: सस्टेनेबल सॉल्यूशंस फॉर लॉन्ड्री 

 

इन कांफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा जैसे की चक्रवर्ती अर्थव्यवस्था के सिद्धांत, सरकारी एवं निजी साझेदारी को आगे बढ़ाना, सस्टेनेबल समाधान, जिससे पानी का इस्तेमाल कम हो सके और उसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सके, और स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के व्यावसायिक मॉडल को समझना आदि। विशेष ज्ञान सत्रों के माध्यम से प्रतिभागी मौजूदा अपशिष्ट प्रबंधन, ऑटोकेयर और लॉन्ड्री सेगमेंट से जुड़े नए और पथ प्रदर्शक बदलाव के बारे में जान सकेंगे।

 

इस शो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्चुअल इन्फो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष जयराम नायर ने कहा कि, “हम मानते हैं कि क्लीन इंडिया शो सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि स्वच्छता उद्योग को लेकर हमारा एक सपना और एक प्रतिबद्धता है, जो हम सभी के अंदर हैं। यह आने वाला संस्करण एक सस्टेनेबल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा, जहां नवाचार और साझेदारी की मदद से हम ऐसे उत्पाद और समाधान बना सकेंगे जो हमारे उद्योगों के लिए, देश के लिए, और पर्यावरण के लिए जरूरी हो। हमें इस बात की बेहद खुशी और गर्व है कि इस कार्यक्रम में कई अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े सेवा प्रदाता शामिल हो रहे हैं, जैसे कि अपशिष्ट प्रबंधन तकनीक, औद्योगिक स्वच्छता समाधान, लॉन्ड्री और ऑटो केयर जो तेजी से लोगों के जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। मैं ऐसा मानता हूँ कि इस शो के माध्यम से हम एक क्लीन और ग्रीन भारत के लिए बदलाव ला भी सकेंगे और पूरे देशभर में इसकी प्रेरणा बन सकेंगे।”

 

कार्यक्रम को लेकर आयोजक मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर श्री राज मानेक ने कहा कि, “क्लीन इंडिया और उसके साथ आयोजित होने वाले शो भारत के पर्यावरण परिदृश्य में आ रहे बदलावों के बीच एक बेहद महत्वपूर्ण समय पर आयोजित हो रहे हैं। भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटीज और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाएं भी अधिक से अधिक सस्टेनेबल समाधान का समर्थन करने और उन्हें बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही हैं, जो कि हमारे शो का भी उद्देश्य है। जैसे-जैसे भारत बढ़ रहा है, इसके इंफ्रास्ट्रक्चर में भी विकास होने वाला है जिससे वेस्ट मैनेजमेंट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, वाहनों के रखरखाव और लॉन्ड्री उद्योग को बेहतर समाधानों की जरूरत पड़ेगी। हम औद्योगिक प्रणेताओं और नवाचारकों को एक साथ ला रहे हैं ताकि वे भारत की अपशिष्ट प्रबंधन, प्रोफेशनल क्लीनिंग, लॉन्ड्री और ऑटोकेयर के क्षेत्र की इन अनूठी जरूरत को पूरा करने में अपना योगदान दे सकें। हम इस शो को लेकर बेहद उत्साहित है और इस शो के माध्यम से प्रभावी नेटवर्किंग, साझेदारी और नवाचार को बढ़ावा देना चाहते हैं।”

 

यह शो मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ((MeitY) और मटेरियल रीसाइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MRAI) द्वारा समर्थित है और इस वर्चुअल इन्फो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (VIS Group) और मेसी फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button