पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा पूरा गांव
डीएस तोमर मुख्य संवाददाता इटावा
सिरसागंज, फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली में सीआरपीएफ के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मच गया । ड्यूटी के दौरान असम में 19 नवम्बर को हार्ट अटैक के कारण फिरोजाबाद के लाल खेम सिंह तोमर पुत्र। रोशन सिंह (50 वर्ष) निवासी ग्राम नगला दुली शहीद हो गए थे। शहीद जवान खेम सिंह तोमर का पार्थिव शरीर गुरुवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया है हजारों की संख्या में लोगों ने
यह विडियो अवश्य देखें
तिरंगे के साथ शहीद की शव यात्रा निकाली । इस मौके पर सेना के कई जवान भी मौजूद रहे तथा राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान खेम सिंह तोमर अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया । शहीद के बेटे अमन ने बताया कि उनके पिता सीआरपीएफ में कोवरा कमान्डो पद पर असम में तैनात थे । वहां ड्यूटी के दौरान यह दुखद घटना हो गई तथा बताया कि उनके पिता एक बहादुर इंसान थे जो देश की रक्षा के लिए सेवाएं दे रहे थे ।