सीएम योगी ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान का जिक्र कर कहा- ‘जैसा कह रहा वो होगा’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि इसका श्रेय पीएम के नेतृत्व को जाता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने बीजेपी की जीत के बाद लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी बयान दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के परिणाम आए हैं और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम भी स्पष्ट हुए हैं. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं. इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है.”
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन से सपा अनर्गल प्रलाप कर रही थी लेकिन जनता ने जवाब दिया है. कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त हो रही है. सपा कुंदरकी, करहल और सीसामऊ का चुनाव कैंसिल करवाना चाहती थी. सीसामऊ में वो जीते है, लेकिन मार्जिन कम है. केशव जी जैसा कह रहा वो होगा और अगली बाद हम करहल भी जीतेंगे.
कानून-व्यवस्था की जीत- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भरोसा जीतने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जन-जन तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है. यह उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जीत है.”
उपचुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे, आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में वहां भी कमल खिलाएंगे. आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है वो असाधारण है. 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए. फर्जी PDA, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाने वाली सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है.”
बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी गठबंधन ने महाराष्ट्र चुनाव में भी प्रचंड जीत दर्ज की है.