
यातायात माह नवम्बर 2024 का का किया गया समापन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में यातायात माह नवंबर 2024 का किया गया समापन ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
यातायात समापन समारोह में प्रारम्भ एवं समाप्ति के दौरान सभी अधि०/कर्म०गणो द्वारा राष्ट्रगान का किया गया गायन ।
इटावा में आज दिनांक 30.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में “यातायात माह नवम्बर 2024” के समापन कार्यक्रम में पहुंचकर द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । क्रार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगान का गायन किया गया ।
यातायात माह के दौरान जन-जागरुकता कार्यक्रम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने वाले अधिकारी/कर्म० गणों को सम्मानित किया गया तथा रंगा-रंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सम्मानित किया गया । आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही थी लेकिन इटावा पुलिस के सहयोग से विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सडक दुर्घटना में कमी आयी है साथ ही बताया कि यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें । दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन चलायें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें । वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है । कार्यक्रम सामाप्त के बाद सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
समापन समारोह कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम एवं समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधि०/कर्म०गण उपस्थित रहे ।