उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में कंबल, गर्म पानी व चप्पल का किया वितरण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी चिकित्सालय आउटडोर में सावन कृपाल रोहणी मिशन के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों एवं उनके परिजनों को कंबल, गर्म पानी तथा चप्पल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा मरीजों व उनके परिजनों के लिए सामग्री वितरण का पुनीत कार्य किया गया है। इसके लिए वह प्रसंशा के प्रात्र हैं। कार्यक्रम के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों के लिए निर्माणाधीन आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी को कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।