राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी दो महा मिलेगा शकर खाध तथा रसद विभाग उत्तर का आदेश
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
लखनऊ दिनाकः ०५ दिसम्बर, 2024 विषय- प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर, 2024 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह दिसम्बर, 2024 में दिनांक 07.12.2024 से 25.12.2024 के मध्य कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह दिसम्बर, 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। उक्त के सम्बन्ध में शासन के पत्र संख्या-भा०स०-628/29-6- 2023 दिनांक 21.12.2023 तथा उसके साथ संलग्न भारत सरकार के सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार कृषि भवन, नई दिल्ली का अर्द्धशासकीय पत्र संख्या-15-33/2022-एनएफएसए दिनांक 15.12.2023 के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा, योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन०एफ०एस०ए० में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक 01 जनवरी, 2024 से 05 वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिए जाने की स्थिति से अवगत कराया गया है। तत्क्रम में इस कार्यालय के पत्र संख्या-77/आ०पू०रा०-निःशुल्क वितरण/2024 दिनांक 04.01.2024 के माध्यम से भारत सरकार द्वारा लिए गये उपरोक्त निर्णय के सम्बन्ध में, फील्ड स्तरीय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है?