क्षेत्र पंचायत जसवन्तनगर की सामान्य बैठक मान्यनीय प्रमुख, क्षेत्र पंचायत,जसवन्तनगर की अध्यक्षता में दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड के सभागार कक्ष में आहूत की जानी है
इटावा समाचार संवाददाता: खण्ड विकास अधिकारी,जसवन्तनगर,श्वेता गर्ग ने बताया कि
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत जसवन्तनगर-इटावा द्वारा दूरभाष पर प्रदत्त स्वीकृत के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र पंचायत जसवन्तनगर की सामान्य बैठक मान्यनीय प्रमुख, क्षेत्र पंचायत,जसवन्तनगर की अध्यक्षता में दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड के सभागार कक्ष में आहूत की जानी है। अतः क्षेत्र पंचायत के समस्त सम्मानित ग्रााम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्ताव सहित बैठक में ससमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें। बैठक के विचारणीय बिन्दु निम्नवत हैं।-गत बैठक कार्यवाही की पुष्टि।, पंचम राज्यवित्त आयोग, केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड फण्ड) योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 की पूरक (अतिरिक्त) कार्य योजना पर विचार।, पंचम राज्यवित्त आयोग, केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड फण्ड) योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-2026 की कार्य योजना पर विचार।, मनरेगा योजना के अन्तर्गत क्षेत्र/ग्रााम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2025-2026 की कार्य योजना/लेबर बजट के अनुमोदन पर विचार।, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पर विचार।, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना पर विचार।, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना एवं स्वच्छ शौचालय/स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण पर विचार।, समस्त पेंशन योजना पर विचार।, मनरेगा योजनान्तर्गत अन्य कार्यदायी संस्थाओं की वर्ष 2025-2026 की कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार। तथा अन्य विषय पर अध्यक्ष महोदया की अनुमति से।