खरीफ विपणन वर्ष 2024 —25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की बैठक जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष की गई।
विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पैक्स को एक्टिव करें। जो पैक्स खरीदारी शुरू नहीं किए हैं वे अधिप्राप्ति करना शुरू कर दें।अधिप्राप्ति में और तेजी लाने का निर्देश दिया। बिचौलियों को चिन्हित कर विधि समस्त सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान अधिप्रप्ति में मध्यम एवं लघु किसानों पर विशेष फोकस किया जाए। इस तरह से धान अधिप्राप्ति हो कि सभी किसानों से औसत खरीदारी की जा सके। निर्देश दिया कि धान क्रय करने वाले किसानों का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि संपूर्ण अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें अन्यथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों/ कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों से संपर्क स्थापित कर उनसे पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से धान बेचने का आग्रह करने का निर्देश दिया।उन्होंने खास कर सभी प्रखंड सहकारिता अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों के किसानों से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया। वही सहकारिता विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक कुल 1068 किसानों से 7056.9 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जो की ।उक्त आलोक में 721 किसानों को 10 करोड़ 86 लाख 14 हजार 119 रुपए का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बच्चे किसानों के भुगतान की प्रक्रिया में विलंब न करें। जानकारी दी गई कि 213 पैक्स का चयन किया गया है जिसमें 163 पैक्स एक्टिव हो चुके हैं।शेष को जल्द एक्टिव करने का निर्देश दिया गया। यदि इसमें विलंब होता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वरीय समाहर्ता श्री अभिराम त्रिवेदी,जिला, कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ,जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।